आवेदक पिता, पुत्र का कलेक्टर ने बनवाया आयुष्मान कार्ड
भिण्ड, 16 नवम्बर। जनसुनवाई ने अनेक कमजोर परिवारों की राह आसान की है। ऐसी ही कहानी है वार्ड क्र.चार खटीक मोहल्ला गोहद निवासी राजकिशोर एवं उनके पुत्र जिगरकी, जो मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने बताया कि मैं कई दिनों से आयुष्मान कार्ड के लिए भटक रहा हूं। लेकिन आज दिनांक तक मेरा आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया।
उन्होंने बताया कि मुझे मेरे मिलने वालों ने सलाह दी कि कलेक्ट्रेट में प्रति मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित होता है, आप जनसुनवाई में अपनी शिकायत करें तो अवश्य निराकरण होगा। मैंने मंगलवार को अपनी शिकायत जनसुनवाई के माध्यम से कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के समक्ष रखी तो जनसुनवाई के अंतर्गत प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में लगाए जा रहे आयुष्मान शिविर के माध्यम से कलेक्टर ने मेरा आयुष्मान कार्ड बनवाकर तत्काल निराकरण करवाया। मेरा आज के आज ही आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीयन हो गया आयुष्मान कार्ड पाकर राजकिशोर की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा उनके एक बेटे का भी आयुष्मान कार्ड भी बन गया, वह आज बहुत खुश हैं।
राजकिशोर बताते हैं कि उनके पुत्र जिगर जिसकी दोनों उंगली आपस में जुड़ी हुई हैं और मेरी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है और वह काफी दिनों से परेशान थे। उन्होंने बताया कि उनका आयुष्मान कार्ड ना होने के कारण बहुत ही असुविधा हो रही थी। जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने राजकिशोर के आवेदन पत्र को तत्काल संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभाग को निर्देशित किया एवं राजकिशोर का स्वयं एवं उनके एक पुत्र का आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीयन मौके पर ही करवाकर उन्हें सौंप दिया। राजकिशोर कहते हैं कि सरकार की इस तरह की नीति और ऐसे अधिकारियों के कारण ही हम सबको अपनी परेशानियों से निजात मिल रहा है।