भिण्ड, 16 नवम्बर। डीओसी स्काउट अतिबल सिंह ने बताया कि भारत स्काउट एवं गाइड चंबल संभाग स्तरीय स्काउटिंग के चार प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन संयुक्त रूप से किया जा रहा था, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाधीश सतीश कुमार एस उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग ग्वालियर आरके उपाध्याय ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भारत स्काउट एवं गाइड मप्र के उपाध्यक्ष ओपी गुप्ता और जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड पदेन जिला स्काउट कमिश्नर हरिभवन सिंह तोमर उपस्थित रहे।
चंबल संभाग स्तरीय चारों शिविर, बेसिक स्काउट मास्टर, कब मास्टर, गाइड कैप्टन, फ्लॉक लीडर प्रशिक्षण शिविर गोहद विकास खण्ड के अशा. हर्षण विद्या निकेतन उमावि गोहद में नौ से 15 नवंबर तक आयोजित किए जा रहे थे, शिविरों में चंबल संभाग के तीनों जिले भिण्ड, मुरैना और श्योपुर से 114 प्रतिभागियों की लगभग सहभागिता रही, कार्यक्रम का समापन कैंफायर के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम के समय जिला भिण्ड में प्रशिक्षण केन्द्र और कार्यालय स्थाई स्थान देने का आश्वासन दिया। इसी क्रम में जिलाधीश ने स्काउटिंग द्वारा किए गए सेवा कार्यों की सराहना की, जिसमें कोविड-19 लॉकडाउन में किए गए, सेवा कार्यों की सराहना की जैसे भोजन वितरण, मास्क निर्माण, राशन वितरण, वस्त्र वितरण, सैनिटाइजेशन, बाढ़ पीडि़त क्षेत्रों में स्काउट गाइड की युवाओं ने बढ़ चढ़कर जरूरतमंद लोगों का सहयोग किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग ग्वालियर आरके उपाध्याय ने संभागीय प्रशिक्षण केन्द्र चंबल संभाग मुरैना डेवलपमेंट के लिए जिला भिण्ड से एक लाख रुपए देने का अनुरोध किया, इन्हीं शब्दों के साथ सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर सभी शिविरों का मार्गदर्शन कर रहे सहायक राज्य संगठन आयुक्त चंबल संभाग मुरैना वीरसिंह यादव साथ बेसिक स्काउट मास्टर के शिविर संचालक अतिबल सिंह डीओसी भिण्ड, बेसिक का मास्टर के शिविर संचालक अतर सिंह राजपूत एएलटी कब मुरैना, बेसिक गाइड कैप्टन की शिविर संचालिका श्रीमती शर्मिष्ठा जगताप डीओसी अशोक नगर, बेसिक फ्लॉक लीडर की संचालिका श्रीमती साधना अग्निहोत्री, शिविर सहायक संचालक मुरारीलाल मावई एएलटी कब मुरैना, मूलचंद गौड एलटी स्काउट, अमृत लाल यादव, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ब्लॉक सचिव लहार, श्रीमती कीर्ति भदौरिया ब्लॉक सचिव गोहद, श्रीमती मधुबाला सिंह तोमर, श्रीमती अर्चना सोनी, अनिल कुमार सिंगर, राजकिशोर शर्मा, संयुक्त ब्लॉक सचिव हलदर सिंह, राकेश कुमार शर्मा जिला सचिव मुरैना, भारत सिंह कुशवाह, जिला सचिव भिण्ड निखिल तरसोलिया, बृजभूषण कुमार मिश्रा संचालक अशासकीय हर्षण विद्या निकेतन उमावि एचाया रोड गोहद आदि उपस्थित रहे।