– संभाग आयुक्त खत्री ने ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिला कलेक्टरों को लिखा पत्र
ग्वालियर, 01 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित समारोह में छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरण में ग्वालियर दुग्ध संघ द्वारा तैयार किए जा रहे सांची पेड़े का वितरण किया जाए। संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को एक पत्र लिखकर यह बात कही है।
संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस एवं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन में छात्र-छात्राओं को मिष्ठान का वितरण किया जाता है। मिष्ठान स्थानीय बाजार से क्रय कर वितरित करने के स्थान पर मप्र शासन के सहकारी उपक्रम ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ द्वारा निर्मित सांची पेडे का वितरण किया जाए। सांची का पेडा प्राप्त करने के लिये अधिकारी दुग्ध संघ के अधिकारियों के मोबाइल नं.9406900719, 9589837322, 8878031981 व 9300880999 पर आयोजन से पांच दिन पूर्व अपनी मांग भेजी जाना सुनिश्चित करें।