भिण्ड, 16 नवम्बर। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान अशीष कुमार जैन द्वारा बाल संरक्षण के तहत महफूज कार्यक्रम के अंतर्गत बाल लैंगिक शोषण के प्रति समाज को जागृत करते हुए फेस पेंटिंग के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन हाउसिंग कॉलोनी में किया गया। जिसमें प्रो. प्रदीप भदौरिया ने बताया कि बाल लैंगिक शोषण समाज का घिनोना चेहरा है, जो आज के आधुनिक युग में एक बड़ी समस्या है। इससे बचाव के लिए पॉक्सो अधिनियम के प्रावधान जैसे कठोर नियम बनाए गए हैं। कोई भी बच्चा यदि इस प्रकार की समस्या में है तो वह 1098 पर फोन कर बता सकता है। इस अवसर पर आशीष कुमार जैन, सलोनी जैन, रिया चतुर्वेदी, देशना जैन, संजना सोनी, खुशी जैन, अभय भदौरिया, प्रिंस चौहान उपस्थित रहे।