ग्वालियर, 31 जुलाई। शा. महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पडाव ग्वालियर में तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में रिक्त कुछ सीटों पर संस्था स्तर की काउंसलिंग सीएलसी प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के 10वीं एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी 14 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक संस्था में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते हैं।
प्राचार्य शा. महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय ग्वालियर डॉ. एए सिद्दीकी ने बताया कि तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम के अंतर्गत संचालित ब्रांच मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस, आईटी, टेक्सटाईल डिजाईन, ब्यूटी कल्चर, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलीकम्युनिकेशन एवं आर्किटेक्चर एण्ड इंटीरियर डिजाईन में कक्षा 10वी एवं 12वी उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं। उक्त ब्रांचों में उत्तीर्ण छात्राओं को शत-प्रतिशत प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नं.9098406231, 7987692644, 8518034030, 9893075093, 7470413551, 9617288703 एवं 8602347200 पर संपर्क कर सकते हैं।