भिण्ड, 27 जुलाई। आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण आलमपुर बस्ती से निकली सोनभद्रिका नदी रविवार को एक बार फिर उफान आ गई है। सोनभद्रिका नदी के उफान पर आने से आलमपुर में खिरिया घाट पर बना पुल पानी में डूब गया है। जबकि आलमपुर में छत्रीबाग पर बना छोटा पुल एवं नजदीकी ग्राम भांपर में सिमिरिया मार्ग पर बना पुल डूबने की स्थिति में पहुंच गया है। इधर ग्रामीण इलाके में कई गांव में ताल तलैया एवं नाले उफन रहे हैं। लगातार हो रही बारिश से धान की खेती करने वाले किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। किन्तु अत्यधिक बारिश से आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शाम को खबर लिखे जाने तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी था।
अत्यधिक बारिश के कारण सर्वाधिक परेशानी आलमपुर के समीप भाण्डेर तहसील के ग्राम जौरी के लोगों को झेलना पड रही है। ग्राम जौरी में सोनभद्रिका नदी पर रपटानुमा बना पुल डूबने से गांव के लोगों का आलमपुर सहित अन्य कई गांवों से संपर्क कट गया है। जिससे ग्राम जौरी के लोग अपने ही गांव में कैद होकर रह गए है। यदि गांव का कोई व्यक्ति बीमार हो जाए या फिर किसी को जरूरी कार्य से बाहर जाना है तो उसका गांव से निकलना मुश्किल है। क्योंकि जौरी गांव में सोनभद्रिका नदी के पुल पर चार फीट से अधिक पानी चल रहा है।