भिण्ड, 24 जुलाई। मप्र राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व सदस्य एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील बाल्मीकि ने शहर के धर्मपुरी एवं भवानीपुर मुक्तिधाम पर स्वच्छता टीम के साथ स्वच्छ भिण्ड, स्वस्थ भिण्ड कार्यक्रम के तहत अभियान चलाया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है, एक पेड मां के नाम, वृक्ष है तो जीवन है, शहर के लोगों को साफ-स्वच्छ हवा मिलेगी तो हर नागरिक स्वस्थ रहेगा। कार्यक्रम में राजेन्द्र दरोगा, महेश, बंटू, जसराम, राकेश, मनोज आदि लोग उपस्थित रहे।