ना नशा करेंगे, ना करने देंगे : थाना प्रभारी

भिण्ड, 24 जुलाई। मप्र पुलिस द्वारा ‘नशे से दूरी है जरूरी’ नाम से नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव तथा एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन पर थाना लहार में ग्राम एवं रक्षा समिति के सदस्यों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी, थाना प्रभारी लहार निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक आशीष यादव, मुंशीलाल डोंगर की उपस्थिति में ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों ने शपथ ली कि नशे से दूर रहेंगे, नशे का प्रचार-प्रचार नहीं करेंगे, नशा करने वाले व्यक्तियों को इसके दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराकर नशा मुक्ति की ओर प्रेरित करेंगे।

रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों ने किया 43 आवेदकों का चयन

भिण्ड। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय भिण्ड के द्वारा युवा संगम एक दिवसीय जॉब फेयर मेला का आयोजन आईटीआई परिसर भिण्ड में किया गया। जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा 82 आवेदकों का पंजीयन कराया गया। जिनमें शिवशक्ति बायोटेक गुजरात, गौतम सोलर प्राइवेट लिमिटेड भिवाडी, सावरिया फर्टिलाइजर भिवाडी, एलआईसी भिण्ड और एसबीआई लाईफ इंश्योरेंश भिण्ड कंपनिया उपस्थित हुई। जिसमें से विभिन्न कंपनियों द्वारा 43 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया गया।