टारगेट अनुसार शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर संबंधितों के विरुद्ध हाेगी कार्रवाई

अपर कलेक्टर ने रात में बुलाई अधिकारियों की बैठक

सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में कम प्रगति पर लगाई फटकार

भिण्ड, 16 जुलाई| सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण नहीं करने वाले अधिकारियों को अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय ने देर रात कलेक्ट्रेट में बुलाया| उन्होंने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की एवं शिकायतों का कम निराकरण करने वाले अधिकारियों को फटकार लगाई।
अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का जल्द से जल्द संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें, ताकि जिले की ग्रेडिंग में सुधार हो सके।
उन्होंने विभाग अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि टारगेट अनुसार शिकायतों का निराकरण नहीं करवाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।