बैरिकेट तोडकर शहर में घुसा ट्रक, पुलिस ने थाने में रखवाया

भिण्ड, 07 जुलाई। शहर में रात के समय भारी वाहनों की आवाजाही नगर पालिका के प्रयास के बाद भी रुक नहीं पा रही है। हालांकि नगर पालिका द्वारा लश्कर रोड पर पुराने बस स्टेण्ड के पास बेरीकेट्स लगाए गए थे, लेकिन रविवार देर रात में एक डंपर चालक ने उसे तोड डाला।
करीब एक पखवाडा पहले लश्कर रोड पर नगर पालिका द्वारा लगाए गए बेरीकेट्स की ऊंचाई अधिक होने से ट्रक और बडे वाहन आसानी से नीचे से निकल जाते थे। जब इसकी शिकायत हुई तो नगर पालिका ने बेरीकेड्स के नीचे एक और लोहे का पोल लगवा दिया। यह पोल लगभग एक फीट नीचे लगाया गया, लेकिन रात के अंधेरे में यह दिखाई नहीं दिया और ट्रक सीधे उससे टकरा गया। पुलिस ने बैरिकेट तोडने वाले डंपर को कोतवाली थाने में खडा करा दिया है। हालांकि लश्कर रोड की तरफ से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए तो बेरीकेट लगाए गए हैं, लेकिन इटावा रोड की ओर से अब भी कोई अवरोधक नहीं लगाया गया है। इस कारण भारी वाहन रात में उसी मार्ग से शहर में प्रवेश कर रहे हैं।