भिण्ड, 07 जुलाई। जिले के शहर कोतवाली एवं गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों परे गाली गलौज एवं हवाई फायरिंग के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर चार आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस को फरियादी कुलदीप पुत्र राकेश शर्मा उम्र 35 साल निवासी वीरेन्द्र नगर महाकालेश्वर स्कूल के पास भिण्ड ने बताया कि रविवार की सुबह मोहल्ले में रहने वाले आरोपी विपिन पुत्र केदार पुरोहित ने उससे मोबाइल मांगा, जब उसने मोबाइल देने मना किया तो आरोपी उसके घर के बाहर गाली गलौज कर कट्टे से हवाई फायर कर दिया और जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 296, 125, 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
उधर गोहद चौराहा थाना पुलिस को फरियादी कृष्णा पुत्र अतर राठौर उम्र 19 साल निवासी ग्राम नावली ने बताया कि शनिवार की रात्रि में पुरानी रंजिश के चलते आरोपीगण परमाल निवासी ग्राम खेरिया रायजू, आदित्य भगेल निवासी लहचुरा एवं एक अज्ञात आरोपी ने उसके घर के बाहर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से कट्टा हवाई फायर कर दिए।