छात्रों को संस्थान में होने वाली विभिन्न गतिविधियों की दी जानकारी
भिण्ड, 03 जुलाई। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शा. एमजेएस महाविद्यालय में दीक्षा आरंभ कार्यक्रम का द्वितीय दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामअवधेश शर्मा के निर्देशन में यह कार्यक्रम कॉलेज में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को संस्थान और उसकी होने वाली गतिविधियों एवं चलने वाली विभिन्न प्रकार की योजनाओं से परिचित कराने के उद्देश्य किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती का दीप प्रज्वलित एवं पुष्पहार पहनाकर छात्र-छात्राओं ने की। मंच संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-2 के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजीव जैन ने किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की सचिव व्यवस्था उपलब्ध सुविधाएं संचालित पाठ्यक्रम एवं शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे गांव की बेटी योजना प्रतिभा कारण योजना मेधावी छात्रवृत्ति योजना एनसीसी एनएसएस कैरियर उन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि की जानकारी दी गई। महाविद्यालय के प्रवेश प्रभारी एवं संकल्प कोचिंग के प्रमुख प्रो. अभिषेक यादव ने छात्र-छात्राओं को नई शिक्षा एवं महाविद्यालय के तीन वर्ष आपको क्या करना है किस तरह से पढाई करनी है एवं आपका मुख्य लक्ष्य क्या है, इस विषय पर विस्तार से चर्चा की। प्रो. गजेन्द्र सिंह ने महाविद्यालय में संचालित विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह आयोजन छात्रों के समग्र व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।
वनस्पति विभाग के प्रो. डॉ. राजीव राजेन्द्र सिंह राठौड ने विद्यार्थियों को इको क्लब एवं अपने विषय के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं पेड लगाने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी इकाई-एक डॉ. अनिता बंसल वार्षिक कैलेण्डर के अंतर्गत अयोजित होने वाली विभीन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. बीनू सिंह, विधि विभाग के विभागाध्यक्ष केके रायपुरिया, छात्रवृत्ति प्रभारी श्यामजी निगम, विवेकानंद कैरियर प्रभारी मोहित दुबे, कार्यक्रम संयोजक डॉ. निर्मल खलखो, जंतु विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आरती शर्मा, छात्र-छात्राएं उपस्थिति रहीं।