– यात्र भिण्ड से जिला टीकमगढ के लिए हुई रवाना
भिण्ड, 03 जुलाई। तपोनिष्ठ गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा प्रज्वलित अखण्ड ज्योति को सन 2026 में 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ज्योति कलश यात्रा हरिद्वार का शुभ आगमन भिण्ड जिले में हुआ था। यात्रा एक से 30 जून तक मेहगांव, गोरमी, अटेर, फूप, भिण्ड, रौन, मिहोना लाहर व मौ के नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करती रही। जहां धर्मप्रेमियों द्वारा ज्योति कलश का भव्य पूजन व प्रति दिन एक स्थल पर पांच कुण्डीय यज्ञ व अन्य पर दीप यज्ञ का आयोजन संपन्न हुए।
30 जून को मौ क्षेत्र में अंतिम कार्यक्रम के बाद भिण्ड में मां गायत्री प्रज्ञापीठ कुम्हरौआ से ज्योति कलश को पूजन उपरान्त आगामी ज्योति कलश यात्रा हेतु टीकमगढ के लिए श्रद्धापूर्वक रवाना किया गया। यात्रा के विदाई कार्यक्रम में सत्येन्द्र सिंह राजावत बोस, सुरेन्द्र सिंह चौहान, बृजराज सिंह राजावत, देवेन्द्र सिंह राजावत, सत्यम सोनी, सत्येन्द्र सिंह सिकरवार व महिला मण्डल, अन्य धर्म प्रेमी बंधुओं ने गुरुदेव की सूक्ष्म सत्ता का आशीर्वाद लाभ लिया।