मुरलीधर राव का पुतला फूंका, एसडीएम मेहगांव को दिया ज्ञापन

भाजपा प्रदेश प्रभारी के बयान ‘ब्राह्मण बनियां जेब में’ से समाजों में रोष

भिण्ड, 10 नवम्बर। भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के ‘ब्राह्मण बनियां जेब में’ वाले वयान से आहत ब्राह्मण व जैन समाज ने कांग्रेस की अगुवाई में मुरलीधर राव का पुतला दहन कर एसडीएम को ज्ञापन दिया। बुधवार को तहसील गेट पर नगर के प्रबुद्धजनों ने एकत्रित होकर नारेवाजी करते हुऐ मुरलीधर राव का पुतला दहन किया। सभी समुदायों से इकट्ठा हुए, लोग भाजपा विरोधी नारे लगाते हुए मुरलीधर राव के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव का पुतला दहन कहते हुए कांग्रेस नेता

कांग्रेस पार्टी के जिला महामंत्री अमित दांतरे (पिंकी) ने बताया कि प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव का वयान ‘ब्राह्मण बनियां जेब में’ यह कहना ब्राह्मण और जैन समाज को आहत करने वाला वयान है और सभी समाज के लोगों को पीडि़त करने वाला है। समाज के प्रबुद्धजनों के साथ मिलकर मुरलीधर राव का पुतला दहन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम मेहगांव को दिया है। जिसमें मुरलीधर राव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। अन्यथा की स्थिति में प्रदेश व देश में आदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामौतार चौधरी, अजमेर सिंह गुर्जर एडवोकेट, सुभाष राठौर एडवोकेट, सुनील त्यागी, बबलू त्यागी, नरेन्द्र मिश्रा, सुरेश जैन, पारस जैन, राहुल जैन, अंकित तोमर, इलियास खान एडवोकेट, मनीष शिवहरे सहित ब्राह्मण व जैन समाज के लोग पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल रहे।