– समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित
भिण्ड, 09 जून। समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड सुनील दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में आयोजित की गई। जिसमें अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर अंकुर रवि गुप्ता के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत दुबे ने समय सीमा वाले विभागीय पत्रों तथा गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों तथा निराकरण की स्थिति की विभागवार समीक्षा कर कहा कि सभी विभाग उनके यहां लंबित शिकायतों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक करें जिससे जिले की ग्रेडिग में सुधार हो सके। उन्होंने ई-केवाईसी की समीक्षा कर कहा कि संबंधित अधिकारी समग्र ई-केवाईसी पर विशेष ध्यान दें और कार्य में प्रगति लाएं। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
सीईओ जिला पंचायत भिण्ड ने जल जीवन मिशन, पेयजल, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त पत्रों के निराकरण की समीक्षा, सीएम एवं सीएस मॉनिट, सार्थक ऐप, टीएल पत्र निराकरण की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।