भिण्ड, 08 जून। जिले के दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.चार दबोह में किराये के मकान में किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रामू पुत्र मुलायम राजपूत उम्र 39 साल निवासी ग्राम बरौआ रावतपुरा ने पुलिस को सूचना दी कि शनिवार की शाम को उसके 16 वर्षीय पुत्र राज राजपूत ने वार्ड क्र.4 दबोह में किराये के माकन में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।