भिण्ड में पारा 42 डिग्री तक पहुंचा, दिन में सडकों पर रही सुनसान

– अगले 2-3 दिन तेज गर्मी का अलर्ट जारी

भिण्ड, 08 जून। जिले में रविवार को गर्म हवाएं करीब 14 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से चलती रहीं। दोपहर 12 से 4 बजे तक शहर की सडकें लगभग सुनसान रहीं। जरूरी काम वाले ही बाहर निकले। जिले में शनिवार के मुकाबले तापमान में 2 डिग्री की बढोतरी दर्ज की गई और पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को दिन में घरों में ही रहने को मजबूर कर दिया।
शनिवार की तुलना में रविवार की रात का न्यूनतम तापमान एक डिग्री बढकर 30 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। गर्मी से रात में भी बेचैनी बनी रही। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 2-3 दिन तापमान में 2 से 3 डिग्री और बढोतरी हो सकती है। लू और गर्म हवाओं का असर दिन में बना रहेगा। बढीत गर्मी के चलते स्वास्थ्य विभाग ने जिले वासियों को दोपहर 12 से 3 बजे के बीच बाहर न निकलने और अधिक पानी पीने, ढीले और हल्के कपडे पहनने की सलाह दी है। बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।