रीढ की हड्डी टूटने से बीमार युवती की हुई मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 08 जून। सीएसची लहार में रीढ की हड्डी टूटने से बीमार युवती की मौत हो गई। लहार थाना पुलिस ने 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार राजकुमार पुत्र डबू रजक उम्र 48 साल निवासी वार्ड क्र.15 लहार बिजली घर के पास लहार ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी 22 वर्षीय पुत्री पूर्व से रीढ की हड्डी टूटने के कारण बीमार रहती थी। शनिवार को अचानक तबीयत खराब होने से इलाज के लिए सीएमचसी लहार लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।