नवनिर्मित अमृत पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजित

– 31 अगस्त तक चलेगा एक पेड मां के नाम पौधारोपण अभियान

भिण्ड, 05 मई। नगर पालिका गोहद द्वारा एक पेड मां के नाम पौधारोपण अभियान वूमन फॉर ट्री विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आरंभ किया गया, जो पांच जून से 31 अगस्त तक चलाया जाएगा। अमृत मित्र पहल अंतर्गत एक पेड मां के नाम पौधारोपण अभियान ‘वूमन फॉर ट्री’ प्रारंभ किए जाने हेतु पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पालिका गोहद द्वारा वार्ड क्र.16 गोहदी स्थित नवनिर्मित अमृत पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका सीएमओ सुरेन्द्र शर्मा ने पर्यावरण की शपथ दिलवाई। उन्होंने बताया कि यह अभियान आज से चालू होकर 31 अगस्त तक चलाया जाएगा एवं आगामी दिनों में अभियान चलाकर नगर के अन्य क्षेत्रों में भी पौधारोपण किए जाएंगे। जिनका रख-रखाव स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा। उन्होंने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण जीवन का आधार है पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए अपने जीवन पौधारोपण अवश्य करें। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मंजू जगदीश माहौर, उपाध्यक्ष सुनील कांकर एवं पार्षदगणों के साथ नोडल अमृत 2.0 अमित त्यागी, इंजीनियर गरिमा कनौरिया, नोडल डे-एनयूएलएम किरण बघेल, सिटी मिशन मैनेजर आशीष तेकाम, अमृत 2.0 एवं डे-एनयूएलएम समस्त टीम, निकाय अधिकारी, कर्मचारी एवं स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहे।