भिण्ड, 10 नवम्बर। आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव अंतर्गत देश के समग्र आर्थिक विकास को बल देने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा संपूर्ण भारत मे समस्त बैको की सभी शाखाओं में 15 नवंबर तक ऋण संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जिला स्तर पर मेगा ऋण अभियान का आयोजन किया गया। उपरोक्त ऋण अभियान में अमरीश सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, भिण्ड जेके जैन, डिप्टी कलेक्टर महेश बड़ोले, जिला विकास अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, बैंकों शाखा प्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष भी शामिल हुए।
अग्रणी जिला प्रबंधक प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि अभियान के दौरान जिले के आर्थिक सहयोग के लिए पात्र हितग्राहियों को किसान के्रडिट कार्ड, पशुपालन ऋण, थ्रेसर ऋण, वेयर हाउस, ट्रेक्टर, आर्वेस्टर एवं स्प्रिंकलर के लिए ऋण, फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के लिए ऋण, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत, पीएमएफएमई (ओडीओपी) के तहत ऋण, कृषक उत्पादक संगठन एवं अन्य कृषि उपकरण हेतु ऋण के साथ साथ स्व-सहायता समूह ऋण, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऋण, एएचआईडीएफ के तहत ऋण, ईसीएलजीएस ऋण, स्टैंडअप इंडिया के तहत ऋण अन्य सूक्ष्म, लघु मध्यम इकाई के लिए ऋण, आत्मनिर्भर भारत स्कीम के तहत ऋण, रिटेल, शिक्षा, गृह, वाहन एवं व्यक्तिगत ऋण की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई, इस अवसर पर स्व-सहायता समूहों के 86 प्रकरण 5.16 करोड़ रुपए के एवं कुल 861 हितग्राहियों को 34.96 करोड़ रुपए के स्वीकृति पत्रक प्रदान किए गए। इस अवसर पर एलडीएम प्रताप सिंह ने बताया कि जिले मे अभी कुल 1496 हितग्राहियों को 54.36 करोड़ के ऋणों को स्वीकृत किया गया है एवं जिले कुल 133 स्व-सहायता समूहों को ऋण स्वीकृत किए गए हैं।