– विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ड्रॉइंग प्रतियोगिता आयोजित, 80 बच्चों ने लिया भाग
ग्वालियर, 31 मई। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी एवं संरचना समिति के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर ड्रॉइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसे तीन वर्गों में विभाजित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सब इंस्पेक्टर पायल शर्मा, अचला चौधरी उपस्थित थीं।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पायल शर्मा ने कहा कि नशा नाश की जननी है इससे दूर रहना चाहिए, इसके परिणाम घातक सिद्ध होते हैं। संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में वर्ग ए में 5 से 8 साल के बच्चों अपने मनपसंद विषय पर चित्रांकन बनाया। वर्ग बी में 9 से 14 साल तक के प्रतिभागियों को तंबाकू निषेध विषय पर चित्रांकन किया एवं वर्ग सी में 15 साल से ऊपर के प्रतिभागियों ने तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणाम विषय पर चित्रांकन किया।
डॉ. शिखा कट्टल ने बताया कि इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी सुबह 10 बजे डीडी मॉल फूड कोर्ट थर्ड फ्लोर पर एकत्रित हुए, ड्रॉइंग पर शीट पर प्रतियोगी को अपना नाम और उम्र लिखना अनिवार्य था, तीनों वर्ग में विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार एवं सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र मौके पर दिए गए। प्रतियोगिता में वर्ग ए में प्रथम तनिष्का अग्रवाल, द्वितीय प्रिनिशा यादव, तृतीया दक्ष अग्रवाल रहे, सांत्वना पुरस्कार सिद्धार्थ कुशवाहा, प्रणय आर्यन, सक्सेना को दिया गया। वर्ग बी में प्रथम अक्शा खान, द्वितीया मनस्वी झा, तृतीया काव्या गंगिल एवं सांत्वना पुरस्कार निहारिका कुशवाहा निशि दुलारिया, प्रियांशी भोला तथा वर्ग सी में प्रथम पौलमि शिंघा, द्वितीया काशिका कुशवाह, तृतीय पूर्वी अग्रवाल रहीं। इस अवसर पर संयोजक डॉ. मनीष रस्तोगी एवं उपसंयोजक धीरज गोयल, विशाल जैन, अशोक जैन के अलावा निर्णायक मण्डल में रेखा ओझिया उपस्थित रहे।