– तकनीक की ओर बढें- पॉलीटेक्निक चलें कार्यक्रम के तहत शा. पॉलीटेक्निक महाविद्यालय भिण्ड में तीन वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश प्रारंभ
भिण्ड, 31 मई। प्राचार्य शा. पॉलीटेक्निक महाविद्यालय भिण्ड ने बताया कि संस्था भिण्ड जिले में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स न्यूनतम फीस में कराती है। वर्तमान में 10वीं के आधार पर प्रथम वर्ष एवं 12वीं गणित के आधार पर द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्रारंभ है। संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थियों को एससी-एसटी, ओबीसी/ मुख्यमंत्री जनकल्याण योजनांतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान कर फीस वापसी की जाती है। संस्था से छात्र तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स कर इंजीनियरिंग क्षेत्र में कैरियर बना सकते हैं और इंजीनियरिंग की स्नातक कोर्स (बीई/ बीटेक) के द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश कर उच्च स्तरीय शिक्षा की ओर अग्रसर हो सकते हैं। साथ ही वर्तमान में जो छात्र 10वीं के बाद ड्रापआउट हैं, रुक जाना नहीं स्कीम के हैं अथवा रेगुलर ओपन स्कूलिंग (मप्र राज्य ओपन स्कूल) एवं एनआईओएस राष्ट्रीय ओपन स्कूलिंग संस्था से सीधे 12वीं करने हेतु आवश्यक विषयों की नि:शुल्क कोचिंग डिप्लोमा के साथ कॉलेज के शिक्षकों से ही कराया जाएगा एवं आवश्यक किताबें तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जिसमें विद्यार्थियों को स्नातक एवं इंजीनियरिंग स्नातक (बीटेक) करने का अवसर हमेशा सुरक्षित रहेगा। साथ ही एनईपी के तहत डिप्लोमा द्वितीय वर्ष उत्तीर्ण करने पर 12वीं की समकक्ष मान्यता दी जा रही है, जिसमें पृथक से 12वीं करने की आवश्यकता नहीं होगी।
संस्था में 10वीं उत्तीर्ण/ 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रवेश सिविल इंजी. मॉर्डन ऑफिस मैनेजमेंट एवं कंप्यूटर साइंस इंजी. में प्रथम चरण में 10वीं के आधार पर प्रवेश (प्रथम वर्ष में) एवं 12वीं के आधार पर प्रवेश (द्वितीय वर्ष में) पंजीयन एक जून तक एवं प्रवेश 15 जून तक दिया जाना है। प्रवेश नियम, अभ्यर्थी मार्गदर्शिका, रिक्त सीटों की संख्या, काउंसलिंग प्रक्रिया वेबसाईट पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नं. 8109534924, 6263290602, 7354102180, 9575148533, 8821877467, 8770673176 पर संपर्क कर सकते हैं।