भिण्ड, 31 मई। शा. माध्यमिक विद्यालय सिकरी जागीर में पदस्थ शिक्षक रामस्वरूप नरवरिया का कार्यकाल पूर्ण होने पर संस्था प्रभारी राजनारायण दुबे और समस्त विद्यालय परिवार द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड स्त्रोत समन्वयक लहार अजय कुमार झा और कार्यक्रम अध्यक्ष मानबाबू शर्मा जनपद सदस्य, जनपद पंचायत लहार एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में जानकी नंदन समाधिया, जनशिक्षक शिवमंगल दुबे, संतोष परिहार और संदीप शिवहरे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
विदाई समारोह में सर्वप्रथम विद्यालय प्रांगण में विराजमान हनुमानजी को पुष्प, मिठाई और माल्यार्पण कर उपस्थित सभी लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात विद्यालय परिवार से शिक्षक साथी डॉ. कैलाश नारायण प्रजापति ने उपस्थित सभी अतिथियों का परिचय कर संस्था प्रभारी और विद्यालय परिवार द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और सभी अतिथियों ने विदाई समारोह के केन्द्र बिंदु नरवरिया का तिलक एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया। संस्था प्रमुख एवं विद्यालय परिवार ने उन्हें श्रीफल, शाल, माल्यार्पण एवं उपहार भेंटकर सम्मानित किया।
डॉ. प्रजापति ने बताया कि नरवरिया वर्ष 2003 से सिकरी जागीर विद्यालय में निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे थे। वे मृदुभाषी, सरल स्वाभाव, संस्था के प्रति कर्तव्यनिष्ठ और नियमित एवं लगनशील शिक्षक रहे हैं। मुख्य अतिथि बीआरसीसी अजय कुमार झाने बताया कि शासकीय सेवा में आना और सेवानिवृत्त होना एक शासकीय प्रक्रिया है। नरवरिया आज 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर शासकीय सेवा से निवृत्त अवश्यक हो रहे हैं, लेकिन उनका मार्गदर्शन विभाग को और विद्यालय परिवार को हमेशा मिलता रहेगा। विदाई समारोह के अवसर पर पूर्व संस्था प्रधान परिहार, अमित दुबे, दीपक बुधौलिया, शिक्षक सत्यनारायण दुबे, सर्वेश कुशवाह, गीता बघेल, मेघना शर्मा, लल्लू दोहरे सहित ग्रामीणजन एवं बच्चे उपस्थित रहे।