हारजीत का दांव लगा रहे तीन जुआरी गिरफ्तार, 53 हजार नगदी बरामद

ग्वालियर, 27 मई। ग्वालियर थाना पुलिस ने घासमण्डी में हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को पकडकर 53 हजार रुपए नगद एवं ताश की गड्डी जब्त की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर जिले में जुआरियों व सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को थाना ग्वालियर पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि गिर्राजजी मन्दिर के पास नाले के किनारे सत्यनारायण मौहल्ला घास मण्डी ग्वालियर में कुछ लोग हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर से एएसपी सुमन गुर्जर ने थाना ग्वालियर पुलिस को उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।
सीएसपी ग्वालियर किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ग्वालियर निरीक्षक मिर्जा आसिफ बेग ने थाना बल की टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर कार्रवाई करने हेतु भेजा। पुलिस टीम को सत्यानारायण मोहल्ला घास मण्डी में तीन लोग हारजीत का दांव लगाकर ताश के पत्तों से जुआ खेलते दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस टीम ने चारों ओर से घेराबंदी कर पकड लिया। जुआरियों से नाम पता पूछने पर पहले ने स्वयं को शब्दप्रताप आश्रम बहोडापुर ग्वालियर, दूसरे ने हरिहर नगर फेस 2 बहोडापुर ग्वालियर, तीसरे ने आऊखाना घास मण्डी ग्वालियर का रहने वाला बताया। पुलिस टीम ने मौके पर फड से कुल 53 हजार रुपए नगद एवं ताश की गड्डी विधिवत जब्त कर जुआरियों के खिलाफ थाना ग्वालियर में धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ग्वालियर निरीक्षक मिर्जा आसिफ बेग, उपनिरीक्षक संजय शर्मा, प्रधान आरक्षक जनक सिंह, आरक्षक अर्जुन सिकरवार, राहुल भदौरिया, सतेन्द्र, महेन्द्र धाकड, मौकम रावत, अर्पण त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही।