न धूप की परवाह, न टीवी स्क्रीन की चाहत, किसानी छोड खेत में सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

– पीएम नरेन्द्र मोदी 122 वे एपिसोड को लेकर मुसाहरी गांव के किसान दिखे उत्साहित

ग्वालियर, 25 मई। वैसे तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को लेकर भाजपाइयों के साथ अधिकांश लोग उत्साहित रहते हैं। लेकिन इस बार उनके 122 वे एपिसोड के दौरान मुसाहरी गांव के कुछ किसान ज्यादा हर्षित दिखाई दिए। यह किसान किसानी छोड तपती धूप में मोबाइल पर प्रधानमंत्री के मन की बात सुन सुर्खियों में रहे। इनका सोशल मीडिया एक फोटो जमकर वायरल हुआ।
जानकारी के अनुसार रविवार को 11 बजे मन की बात के तहत प्रधानमंत्री का 122 वा एपिसोड शुरू हुआ। जिसको लेकर मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगहों पर टीवी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुना। प्रधानमत्री के मन की बात को लेकर ग्राम मुसाहरी के आधा दर्जन से अधिक किसान ज्यादा हर्षित दिखाई दिए। जैसे ही प्रधानमंत्री का एपिसोड शुरू तो खेतों में कृषि कार्य कर रहे यह किसान खेत में ही मोबाइल चलाकर बैठ गए। खेती का कार्य छोडकर इन किसानों ने खेत में एक तस्सल पर मोबाइल रखकर बडे ध्यान से मन लगाकर प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। भीषण गर्मी में न धूप की चिंता कर न बडी स्क्रीन की चाहत के इन किसानों द्वारा सुनी गई प्रधानमत्री मोदी के मन की बात का एक फोटो सोशल मीडिया जमकर वायरल हुआ। अरविन्द्र रावत के साथ तपती दोपहरी में किसानों द्वारा देखे गए प्रधानमंत्री के एपिसोड को लेकर काफी चर्चा रही। वहीं भाजपा मण्डल के पधाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर एवं गांवों में लोगों के साथ प्रधानमंत्री को सुना।