गोली मारकर सास की हत्या करने वाला फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद

ग्वालियर, 23 मई। क्राईम ब्रांच पुलिस ग्वालियर ने मोहना थाने के हत्या के प्रकरण गोली मारकर सास की हत्या करने वाले फरार 10 हजार के इनामी आरोपी को मुरैना से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोटर साइकिल बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में फरार इनामी आरोपियों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान शुक्रवार को क्राईम ब्रांच पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना मोहना के अपराध क्र.160/2024 धारा 103(1), 109 बीएनएस में फरार 10 हजार रुपए का इनामी आरोपी मुरैना में देखा गया है। उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी ने क्राईम ब्रांच की एक टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर फरार इनामी आरोपी को पकडने हेतु निर्देशित किया।
डीएसपी अपराध नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमित शर्मा ने मुरैना में फरार आरोपी की तलाश में मौजूद क्राईम ब्रांच के उपनिरीक्षक रमाकांत उपाध्याय और उनकी टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर कार्रवाई हेतु भेजा। क्राईम ब्रांच की टीम ने मुखबिर के बताए स्थान से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड लिया। नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम खेरिया थाना बागचीनी जिला मुरैना का रहने वाला बताया। संदिग्ध से थाना मोहना के अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर उसने उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी के पास से मिली मोटर साइकिल क्र. एम.पी.06 एम.एस.1844 को विधिवत जब्त किया गया। क्राईम ब्रांच द्वारा पकडे गए इनामी आरोपी को अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना मोहना पुलिस के सुपुर्द किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
ज्ञात रहे कि 18 नवंबर 2024 को फरियादिया राजो उर्फ राजवती निवासी ग्राम दौरार थाना मोहना जिला ग्वालियर ने घायल अवस्था में दौराने उपचार शिकायत की थी कि उसने अपनी दूसरी शादी ग्राम खेरिया थाना जौरा जिला मुरैना निवासी व्यक्ति के साथ की थी। शादी के बाद वह मेरी बहुत मारपीट करने लगा था। कुछ दिन पहले वह हमारे घर आया और मुझसे ग्राम खेरिया जौरा जाने की कहने लगा, तब मां ने उसे मुझे ले जाने का मना कर दिया, तो हमें वह धमकी देकर बोला तू आज नहीं जाएगी तो तुझे जान से मार दूंगा। 17 नवंबर 2024 की रात को मैं व मां आंगन में सो रहे थे तभी रात में धमाके की आवाज आई तो मैंने पास में सो रही मां की तरफ हाथ फैरा तो मेरा हाथ खून से सन गया, मैंने देखा कि मेरा पति कट्टा लिए खडा है और उसने दूसरी गोली मेरी तरफ जान से मारने की नियत से चला दी, गोली मेरी छाती में लगी। गोली लगते ही में खटिया पर गिर गई, तभी वह वहां से भाग गया। गोली लगने से मैं घायल हो गई और मेरी मां की मृत्यु हो गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमित शर्मा, उपनिरीक्षक रमाकांत उपाध्याय, आरक्षक रणवीर यादव, देवव्रत तोमर, नवीन पाराशर, सोनू परिहार, मनीष कटारे, रत्नेश की सराहनीय भूमिका रही।