दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से हुए घायल, मामला दर्ज
भिण्ड, 08 नवम्बर। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ज्ञानेन्द्र पुरा स्थित भिण्ड-ग्वालियर नेशनल हाईवे पर डंपर ने ब्रेजा गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी में सवार एक बालक की मौके ही मौत हो गई तथा पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के विरुद्ध धारा 304ए, 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मेहगांव थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक परशुराम अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि डीडी नगर ग्वालियर निवासी संजीव दुबे रविवार की रात्रि में अपनी ब्रेजा गाड़ी क्र. एम.पी.07 सी.एच.8994 में अपने परिवार के साथ सवार होकर कहीं जा रहे थे। तभी ज्ञानेन्द्र पुरा के पास भिण्ड-ग्वालियर रोड पर डंपर क्र. आर.जे.09 जी.सी.5401 के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ब्रेजा गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे संजीव दुबे के 11 वर्षीय पुत्र दीपांश दुबे की मौके ही मौत हो गई एवं गाड़ी में सवार अन्य पांच लोग गभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।