आलमपुर में विद्युत ने बकायादारों के ट्रांसफार्मर उतरवाए, मचा हडकम्प

भिण्ड, 16 मई। विद्युत विभाग द्वारा इस समय लहार क्षेत्र में बिजली बिल की बकाया राशि सख्ती से वसूल की जा रही है। बिजली बिल बकाया राशि वसूली अभियान में विद्युत विभाग लहार के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय अधिकारी सहित टीम में करीब दो दर्जन कर्मचारी शामिल हैं। जो बिजली बिल की बकाया राशि समय पर जमा नहीं करने पर बकायादारों के खेतों पर पहुंचकर विद्युत ट्रांसफार्मर उतारने की कार्रवाई कर रहे हैं।
लहार से विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं आलमपुर, दबोह विद्युत विद्युत मण्डल कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों ने विद्युत कर्मचारियों के साथ शुक्रवार को आलमपुर पहुंचकर ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर बिजली बिल बकायादरों के विद्युत ट्रांसफार्मर उतारने एवं आलमपुर में बिजली चोरी पकडने की बडी कार्रवाई की है। बिजली विभाग की इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा। बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल बकायादारों से सख्ती से की जा रही वसूली से बकायादारों में हडकम्प मचा हुआ है। तो वही विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है। कि यदि बिजली बकायादारों ने समय पर बकाया राशि जमा नहीं की तो बिजली बिल बकायादारों के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी।