गौरक्षकों ने रात्रि में मारपुरा के जंगलों में घेराबंदी कर गौ तस्करों को दबोचा

-विहिप के जिला महामंत्री गौरक्षा विभाग की टीम सहित गौरक्षक चौहान पहुंचे मौके पर

भिण्ड, 16 मई। दबोह थाना अंतर्गत ग्राम मारपुरा के जंगलों में कुछ गौ-तस्कर सैकडों गायों को बंधक बनाए हुए थे, स्थानीय गायों को डण्डे मारकर जबरन खदेड कर ले जा रहे थे। तभी स्थानीय गौरक्षक सतेन्द्र सिंह कौरव उर्फ मोनू ने गौरक्षा संगठन प्रमुख संतोष चौहान एवं विश्व हिन्दू परिषद जिला महामंत्री सुरेन्द्र शुक्ला को इसकी सूचना दी।
बिना देर लगाए गौरक्षक सुरेन्द्र शुक्ला अपनी गोरक्षा विभाग की टीम लेकर मौके पर पहुंचे और कुछ समय बाद लहार से गौरक्षक संतोष चौहान भी मारपुरा गांव पहुंच गए और उन्होंने गोतस्कर की जानकारी से दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा को अवगत कराया। खबर मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस बल मारपुरा गांव के बताए गए स्थान पर पहुंचा। पुलिस बल के साथ गौरक्षकों ने डडुआ, मारपुरा के जंगलों में रात्रि लगभग 10 बजे घेराबंदी की और गौतस्करों को दबोच लिया। कुछ गौरक्षक अंधेरे का लाभ लेकर भाग गए, दो तस्करों को पकड कर दबोह थाना लाया गया। थाना प्रभारी ने पूरे मामले पर गंभीरता से पडताल की और गौतस्करों से सभी लगभग 150 गायों को मुक्त करवा कर गौतस्करों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।