जल गंगा संवर्धन अभियान स्थानीय बरसाती नदी के संरक्षण के लिए श्रमदान

ग्वालियर, 15 मई। ग्वालियर जिले के विकास खण्ड भितरवार में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत स्थानीय बरसाती नदी के संरक्षण के लिए श्रमदान किया गया। मप्र जन अभियान परिषद से जुडी नवांकुर संस्था के संयुक्त प्रयास से ग्राम पंचायत कैथी और भेंगना के बीच वर्षाती नदी पर युवाओं ने श्रमदान किया। साथ ही संचार युवा मंडल के पदाधिकारियों ने भी श्रमदान में सहभागिता की। इस कार्यक्रम के माध्यम से जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नदियों के संरक्षण और जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
जन अभियान परिषद के विकास खण्ड समन्वयक अधिकारी मनोज दुबे ने कहा कि नदियों का संरक्षण जीवन के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर योगेश शर्मा, चरन सिंह परिहार, विजय सविता, भानू पलिया, कन्हैया सेन, गजेन्द्र शर्मा, दीपक जायसवाल, हेमंत शर्मा, धर्मेन्द्र कुशवाह सहित अनेक लोगों ने नदी संरक्षण के लिए श्रमदान में सहभागिता की।