छप्पर वाला पुल से ऊंट पुल तक दुकानों के बाहर रखे सामान को हटाकर यातायात किया सुगम

ग्वालियर, 15 मई। नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त संघप्रिय के निर्देशानुसार उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान के निर्देशन में शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत आज छप्परवाला पुल से ऊंट पुल तक मुख्य मार्गों सहित विभिन्न स्थानों पर हाथठेला, दुकानों के बाहर फुटपाथ पर अस्थाई अतिक्रमण करने वाले मैकेनिक पार्ट्स, कूलर, दुकानदारों की दुकानो के बाहर सडक पर रखे काउंटरों, टेबलों, कुर्सियों एवं अन्य अस्थाई अतिक्रमण को हटाकर सामान जब्त किया तथा 1500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। जप्त सामान को मदाखलत कार्यालय हुरावली रोड डीबी सिटी के सामने स्थित कार्यालय पर भिजवाया गया।