ग्वालियर, 15 मई। ग्वालियर थाना पुलिस ने वारदात की नियत से खडे हथियार बंद बदमाश को पकड कर उससे अवैध हथियार बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने एवं खरीद फरोख्त करने वालों के विरुद्ध जिले में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को थाना ग्वालियर पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति भद्रकाली मन्दिर बिजली घर के पास मदनकुई में अवैध हथियार लिए गंभीर अपराध करने की नियत से खडा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर से एएसपी सुमन गुर्जर ने थाना ग्वालियर पुलिस को उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।
सीएसपी ग्वालियर किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ग्वालियर निरीक्षक मिर्जा आसिफ बेग ने थाना बल की टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर कार्रवाई करने हेतु भेजा। पुलिस टीम को भद्रकाली मन्दिर बिजली घर के पास मदनकुई में मुखबिर द्वारा बताए हुलिया का एक व्यक्ति खडा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परंतु उसे घेराबंदी कर पकड लिया गया। नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम विधूना जिला औरेया (उप्र), हाल निवासी आउखाना घासमण्डी जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। तलाशी लेने पर उसकी कमर में 315 बोर का देशी कट्टा खुरसा हुआ एवं उसकी पेंट की जेब में जिंदा राउण्ड रखा हुआ मिला। आरोपी का यह कृत्य धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से उसके पास से 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड के विधिवत जब्त किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ग्वालियर निरीक्षक मिर्जा आसिफ बेग, उपनिक्षक संजय शर्मा, सउनि हरीराम नागर, प्रधान आरक्षक शिवसिंह गुर्जर, आरक्षक राहुल भदौरिया, बृज भदौरिया, अर्जुन सिकरवार, रामराज गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।