-सीएम हेल्पलाइन ग्रेडिंग के दृष्टिगत केपीआई पैरामीटर्स हेतु नोडल एवं सहयोगी टीम नियुक्त की
भिण्ड, 14 मई। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रत्येक माह जारी होने वाली सीएम हेल्प लाइन ग्रेडिंग के दृष्टिगत एवं कार्य सुविधा की दृष्टि से प्रति माह 12 से 22 तारीख तक (अथवा ग्रेडिंग जारी होने तक जो भी पहले हो) एवं राज्य शासन द्वारा विभागवार कॉम्प्रिहेंसिव मॉनिटरिंग एण्ड डिपार्टमेंट रिलेटेड स्कीम्स इफेक्टिव इंप्लीमेंटेशन (केपीआई पैरामीटर्स) हेतु अपर कलेक्टर भिण्ड की अध्यक्षता एवं निगरानी में रोस्टर जारी किया है, सभी अनिवार्य रूप से समीक्षा बैठक में फिजिकल अथवा लिंक के माध्यम से जुडना सुनिश्चित करेंगे।
कलेक्टर द्वारा जिला प्रबंधक लोकसेवा भानु प्रजापति को नोडल एवं लोकसेवा प्रबंधन का कार्यालयीन स्टाफ को सहयोगी टीम, जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक सौरभ उपाध्याय को नोडल एवं ई-गवर्नेंस का कार्यालयीन स्टाफ को सहयोगी टीम, लीड ट्रेनर ई-दक्ष केन्द्र चेष्टा जैन को नोडल एवं ई-दक्ष का कार्यालयीन स्टाफ को सहयोगी टीम, कार्यालय सहायक लोकसेवा दीपक कुमार लखेरे को नोडल एवं अमित यादव, राघवेन्द्र चौहान को सहयोगी टीम, सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेंस भिण्ड पंकज शर्मा को नोडल एवं प्रद्युमन सिंह, सचिन किरन, रोहित को सहयोगी टीम के रूप में नियुक्त किया गया है। उक्त आदेश प्रत्येक माह की 12 मई से ग्रेडिंग बनने (20-22 तारीख) तक सर्वोच्च प्राथमिकता से लागू होगा एवं लोकसेवा, ई-गवर्नेंस आपदा कंट्रोल रूम एवं ई-दक्ष केन्द्र के अवकाश प्रतिबंधित रहेंगे, अतिआवश्यक होने पर स्वीकृति कलेक्टर द्वारा प्रदान की जाएगी।