– स्काउट गाइड एवं भारत विकास परिषद के सदस्यों ने दिया योगदान
भिण्ड, 14 मई। भारत स्काउट गाइड मप्र जिला संघ भिण्ड द्वारा रेल्वे स्टेशन पर चल रहे शीतल जल शिविर में तीसरे दिवस बुधवार को भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड ने सहभागिता कर सेवा कार्य किया।
परिषद के सदस्य समाजसेवी चौधरी रामबाबू शर्मा द्वारा वितरण के लिए शीतल जल व शरबत की व्यवस्था एवं सेवा कार्य कर रहे स्काउट के सभी बच्चों व परिषद के सदस्यों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई। चौधरी ने कहा कि जल पिलाना बहुत ही परोपकार का कार्य है, आज इस शीतल जल शिविर का मकसद हर प्यासे के कंठ को भरपूर जल उपलब्ध कराना है। भीषण गर्मी की तपन में किसी को शीतल जल से तृप्त करने से ज्यादा मानवता की सेवा और क्या हो सकती है। ऐसे पुण्य कार्य में लोगों को बढ-चढकर हिस्सा लेना चाहिए। परिषद के सदस्यों ने आने जाने वाले यात्रियों को जल एवं शरबत वितरित किया। इस अवसर पर शाखा सचिव राजमणी शर्मा, कोषाध्यक्ष रेखा भदौरिया, कमलेश सैंथिया, रामबाबू चौधरी, मनोज सैंथिया, स्काउट गाइड के वरिष्ठ सदस्य बालकृष्ण पचौरी, कामिनी भाटिया सहित बच्चों एवं सदस्यों ने अपना योगदान दिया।