ग्वालियर, 13 मई। व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज के अंतर्गत संचालित जय इंस्टीटयूट ऑफ नर्सिंग एण्ड रिसर्च में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती पूजन एवं फ्लोरेंस नाईटएंगल के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर हुई। सर्वप्रथम सभी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा केण्डल हाथों में लेकर श्रृद्वा भाव से मरीजों की सेवा करने की शपथ ली गई। इसके पश्चात जीएनएम 2022-23 के विद्यार्थियों द्वारा फ्लोरेंस नाईटएंगल के जीवनकाल एवं उनके समाज में अथक प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए एक अदभुद नाट्य मंचन की प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने इस नाट्य के माध्यम से बताया कि एक नर्स युद्ध जैसी परिस्थितियों में भी अपनी जान की परवाह किए बिना मरीज की सेवा में तत्पर तैयार रहती है। जैसा कि हम सभी ने देखा है कि कोरोना महामारी से निपटने में पूरे विश्व की नर्सेस ने अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन सरोज राठौर ने छात्र-छात्राओं को बताया कि नर्स स्वास्थ्य सेवा की रीड की हड्डी है वह मरीजों के लिए पहली संपर्क बिन्दु होती है। नर्स न केबल चिकित्सीय देखभाल प्रदान करती है बल्कि भावनात्मक समर्थन देने का कार्य करती है। जैसे कि हम अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस मनाते हैं, हमें याद रखना चाहिए कि नर्सों की सराहना केबल प्रंशसा के शब्दों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, यह कार्यों में परीलक्षित होनी चाहिए। इस मौके पर संस्थान की ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह, नर्सिंग प्रचार्या सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।