– निगम आयुक्त संघ प्रिय ने अनिरुद्ध को किया प्रोत्साहित
– अनिरुद्ध ने राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में दर्ज की जीत
ग्वालियर, 13 मई। छोटी सी उम्र में बडी उपलब्धियां हासिल करने का जज्बा ग्वालियर के युवा अनिरुद्ध सिंह चौहान ने दिखाया है। मप्र बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में 15 वर्ष आयु युगल वर्ग में गोल्ड ट्रॉफी जीतकर न केवल परिवार का बल्कि ग्वालियर का नाम भी रोशन किया है।
अनिरुद्ध सब जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पिछले कई वर्षों से नगर निगम के एकलव्य खेल परिसर में अपने कोच हिमांशु चौधरी के नेतृत्व में अपने खेल को निखार रहे थे। एकलव्य खेल परिसर में नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय को जब जानकारी मिली कि इसी खेल मैदान से अनिरुद्ध ने प्रदेश स्तर पर अपनी उपलब्धि हासिल की है तो उन्होंने अनिरुद्ध को न केवल प्रोत्साहित किया बल्कि नगर निगम के अधिकारियों और कोच को यह भी कहा कि जो भी युवा खिलाडी अभ्यास कर रहे हैं उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। निगम की ओर से उन्हें हर संभव सहयोग भी किया जाए, ताकि ग्वालियर के युवा खिलाडी अपनी खेल प्रतिभा के माध्यम से न केवल ग्वालियर का बल्कि प्रदेश और देश का नाम भी रोशन कर रहे हैं। अनिरुद्ध चौहान ने मंदसौर में आयोजित सब जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में उपलब्धि हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि पर नगर निगम उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी खेल विभाग सतपाल सिंह चौहान, सहायक नोडल अधिकारी विजेता चौहान सहित उनके कोच हिमांशु चौधरी और उपस्थित खिलाडियों ने तालियां बजाकर नवयुवक खिलाडी की हौसला अफजाई की। अनिरुद्ध चौहान एकलव्य खेल परिसर में खेल रहे युवा खिलाडियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गए हैं।