ग्वालियर, 12 मई। जिले की बहोडापुर थाना पुलिस ने किले पर दरगाह के पास लोडेड कट्टा लिए बैठे एक बदमाश को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठपुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने एवं खरीद फरोख्त करने वालों के विरुद्ध जिले में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान रविवार को थाना बहोडापुर पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली की किले पर दरगाह के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार लिए किसी गंभीर अपराध करने की नियत से बैठा हुआ है। जिस पर से एएसपी सुमन गुर्जर ने थाना बहोडापुर पुलिस को उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।
सीएसपी ग्वालियर किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोडापुर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह तोमर ने थाना बल की टीम को मुखबिर के बताए स्थान किले पर दरगाह के पास कार्रवाई करने हेतु भेजा। जहां पर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश की गई तो किले पर दरगाह के पास एक पुराने पत्थर के कमरे में देखा तो मुखबिर द्वारा बताई हुलिया का एक व्यक्ति दिखा जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम ने घेरकर पकड लिया और पूछताछ करने पर उसने कोटेश्वर कॉलोनी गली नं.3 थाना बहोडापुर जिला ग्वालियर का होना बताया। तलाशी लेने पर उसकी बांई तरफ कमर में 315 बोर का लोहे का कट्टा मिला, जिसे खोलकर देखा तो उसमे एक जिन्दा राउण्ड था। आरोपी का यह कृत्य धारा 25/27 आम्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से विधिवत जब्ती एवं गिरफ्तार किया गया। थाना बहोडापुर में अपराध क्र.282/25 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर उससे अवैध हथियार के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ पूर्व से थाना ग्वालियर में 2 एवं बहोडापुर में एक प्रकरण पंजीबद्ध है, जो हत्या का प्रयास, मारपीट तथा आम्र्स एक्ट के हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बहोडापुर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह तोमर, उपनिरीक्षक रामचन्द्र शर्मा, प्रधान आरक्षक लोकेन्द्र सिंह, जसविंदर सिंह, कोसलेश शर्मा, आरक्षक तारा सिंह, विष्णु सिंह की सराहनीय भूमिका रही।