-ग्राम बडेरी में ऑपरेशन रक्षक के नायक की पुण्यतिथि मनाई
भिण्ड, 10 मई। शहीद अनूप शर्मा जनसेवा समिति के तत्वावधान में आर्मी के शहीद लांस नायक अनूप कुमार शर्मा (शौर्यचक्र) के 15वे बलिदान दिवस के अवसर पर अटेर जनपद के ग्राम बडेरी में शनिवार को संगोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ में शहीद के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित किए गए। इसके बाद शहीद की समाधि पर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक संघ भिण्ड के जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर राकेश सिंह कुशवाह ने कहा कि सात मई 2010 को अनूप शर्मा जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में आपरेशन रक्षक के दौरान मुठभेड में चार आतंकियों को ढ़ेर करने के बाद शहीद हो गए थे। उन्हें मरणोपरांत तत्कालीन राष्ट्रपति द्वारा शौर्यचक्र प्रदान किया गया था। आज पाकिस्तान से युद्ध के हालात बन गए हैं, छुट्टी पर आए सेना के जवानों को वापस बुलाया गया है। जब सैनिक सीमा पर पहरा देते हैं, तभी देश के लोग अपने घरों में आराम से सो पाते हैं।
कार्यक्रम को जन अभियान परिषद भिण्ड के जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह, ग्राम पंचायत गढा के सरपंच निश्चल शर्मा बॉबी, समाजसेवी पहलवान सिंह भदौरिया, संदीप सिंह कुशवाह आदि ने भी संबोधित किया। राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार के कवि अशोक सोनी निडर ने शहीदों पर कविता सुनाई। कार्यक्रम के अंत में पूर्व सैनिक संघ द्वारा शहीद अनूप शर्मा की माता राजेन्द्री देवी एवं पिता रामशंकर शर्मा को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। श्रीमती भागवंती बाई शिक्षा प्रसार समिति के सचिव समाजसेवी शशिकांत शर्मा ने सम्मान करते हुए गांव में निर्माणाधीन शहीद पार्क के लिए पांच हजार रुपए की सहयोग राशि प्रदान की। आभार प्रदर्शन समिति के अध्यक्ष डॉ. परमाल सिंह कुशवाह ने किया।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक संघ के उपाध्यक्ष राममिलन सिंह भदौरिया, महामंत्री शिवरतन सिंह तोमर, प्रतापभान सिंह, रामलक्ष्मन सिंह, सुनील शर्मा, हुकुम सिंह, अजमेर सिंह, पुष्पराज सिंह, पूर्व सैनिक संघ के संभागीय अध्यक्ष सूबेदार मेजर सुरेश सिंह तोमर, आईवीओ जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर शिवबहादुर सिंह भदौरिया, सूबेदार अशोक सिंह भदौरिया के अलावा आशु जोशी, विकास शर्मा, बडे करैया, कमलेश बौहरे सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।
पार्क में लगाई जाएगी शहीद की प्रतिमा
ग्राम बडेरी के निर्माणाधीन पार्क में शहीद अनूप कुमार शर्मा की प्रतिमा लागाई जाएगी। यह घोषणा ग्राम पंचायत सरपंच बॉबी शर्मा ने की। इसके लिए पूर्व सैनिकों ने भी सहयोग देने की सहमति जताई।