नवीन कानूनों को लेकर लहार में कार्यशाला आयोजित

भिण्ड, 10 मई। एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी, एडीपीओ लहार मनोज गुप्ता ने नवीन कानूनों के संबंध में आयोजित कार्यशाला में सभी विवेचकों को विस्तार से जानकारी दी। शासन की मंशा के अनुरूप समस्त विवेचकों को संशोधित धाराओं बीएनएस, बीएनएसएस, बीएसए की जानकारी दी। इस मौके पर थाना प्रभारी लहार रविन्द्र शर्मा, रौन आशुतोष शर्मा, मिहोना विजय केन, दबोह राजेश शर्मा, आलमपुर रवि शर्मा, असवार नितेन्द्र मवाई, रावतपुरा मुकेश कुमार तथा अन्य विवेचक शामिल रहे।

ऑनलाइन सट्टा खेलने वाला आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड। लहार थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से वह मोबाइल भी जब्त कर लिया है, जिससे वह सट्टा खेलता था। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन में लहार थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर से एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी के निर्देशन में एक व्यक्ति को पकडा गया। नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अंकित पुत्र विनोद गुप्ता निवासी वार्ड नं.एक गल्ला मण्डी रोड का होना बताया। उसके हाथ में लिए मोबाईल को चैक किया तो मोबाइल में क्रॉम बेवसाइड पर आईपीएल सट्टा खेलने की लिंक ओपन हुई और उसमें साइड पर सट्टा लगने के 5 पांच 95 हजार रुपए के ट्रांजक्शन पाए गए। आरोपी के मोबाईल को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में लिया है। आरोपी के विरुद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।