-आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने तथा जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से किया जाएगा मॉक अभ्यास
भिण्ड, 06 मई। जिले के सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली, मप्र राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गृह विभाग भोपाल तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भिण्ड के संयुक्त तत्वावधान में सात मई बुधवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक इंडस्ट्रियल एरिया मालनपुर की टेवा एपीआई प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में रासायनिक, औद्योगिक आपदा पर मॉक अभ्यास आयोजित किया जाएगा। यह मॉक अभ्यास आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने तथा जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। कृपया ध्यान दें कि यह केवल एक प्रशिक्षण प्रक्रिया है और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।
नागरिकों के लिए निर्देश
अभ्यास के दौरान शांति बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार की घबराहट से बचें, अफवाहों से बचें तथा दूसरों को सही जानकारी प्रदान करें। यदि आपको किसी भी असुविधा का अनुभव हो, तो तुरंत निकटतम प्रशासनिक अधिकारियों सूचित करें।