ग्वालियर, 04 मई। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी द्वारा सी 177 शिवांशु विला आकांक्षा अपार्टमेंट के सामने बैंक ऑफ महाराष्ट्रा के पीछे पटेल नगर सिटी सेंटर में 5 दिवसीय नि:शुल्क मेंटल मेथ्स प्रशिक्षण शिविर का आज समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भाण्डेर धनश्याम पिरोनिया एवं विशिष्ट अतिथि मप्र चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल ने सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि मेंटल मेथ्स शिविर में बच्चों ने गणित के सवालों को खेल-खेल में अबेकस को आधार बनाकर तेज गति से हल करने का प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षक अशोक जैन ने बच्चों को दोनों हाथो की उंगलियों पर एक से 99 तक के जोडना, घटाना एवं अबेकस पर चार अंकों की संख्या के जोड, घटाना के साथ ही गुणा, भिन्न, स्क्वायर रुट, प्रतिशत बॉडमास के सबालों को हल करना सिखाया एवं अबेकस की बारीकियां के बारे में बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। अबेकस पर प्रतिदिन अभ्यास करने से बच्चों की एकाग्रता, फोटोग्राफिक मेमोरी गणितिय कुशलता बढती है, मानसिक विकास होता है। प्रशिक्षण से बच्चों के अंदर गणित के भय को दूर करने का एवं उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को उभरती है। प्रशिक्षण के अंतिम दिन भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।