आदिगुरु शंकराचार्य की जयंती पर व्याख्यान माला आयोजित

भिण्ड, 04 मई। मप्र जन अभियान परिषद के तत्वावधान में शासकीय गांधी महाविद्यालय बालाजी मिहोना में आदि गुरू शंकराचार्य महाराज की जयंती पर व्याख्यान माला आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता राजऋषि बजरंग शरण महाराज मारुतिधाम बंथरी ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ आदि गुरु शंकराचार्य के चित्र पर रोली तिलक कर पुष्पमाला अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम की भूमिका ब्लाक समन्वयक सुनील चतुर्वेदी ने रखी। इस अवसर पर सिद्ध बाबा महाकाल मन्दिर के पुजारी अरविंद पंडा महाराज, बाल संत अविराम दास महाराज मारुतिधाम बंथरी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर बाल संत अविराम दास महाराज ने सनातन धर्म को बढाने में तथा धर्म रक्षा में शंकराचार्य के विशेष योगदानों के बारे में बताया। इस अवसर पर संत अरविंद पंडा महाराज ने कहा कि हमें अपने बच्चों को सनातन धर्म के बारे में जानकारी देना चाहिए, तभी हम अपनी संस्कृति को बचा सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संत बजरंग शरण महाराज ने कहा कि आद्य शंकराचार्य को साधारण नहीं थे। उन्होंने आठ वर्ष की आयु में संन्यास धारण किया। देश चारों दिशाओं में चार मठों की स्थापना की थी और धर्म की रक्षा हेतु विश्व का भ्रमण कर प्रचार किया और 32 वर्ष आयु में अपना शरीर त्याग दिया। इस मौके पर परामर्शदाताओं में निशा राजावत, पवन कुमार, अनिल बौहरे, प्रमोद तिवारी, हरीबाबू निराला, रागनी शुक्ला, विपुल सिंह, शिवा शर्मा, गौरव पचौरी, संजना कुशवाह करीब दो दर्जन लोग शामिल रहे। आभार प्रदर्शन परामर्श दाता निशा राजावत ने किया।