उपार्जन केन्द्रों पर किसानों के साथ किया जा रहा है अन्याय

-भारतीय किसान संघ ने उपार्जन केन्द्रों पर जाकर सुनी किसानों की समस्याएं

भिण्ड, 04 मई। भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह कुशवाह ने अपनी टीम के साथ भिण्ड नगर और आस-पास के उपार्जन केन्द्रों पर जाकर किसानों की समस्याओं को सुना।
जवासा उपार्जन केन्द्र पर किसानों ने बताया कि 50.900 किलो तौल रहे हैं। एक दिन में मुश्किल से चार पांच किसानों के ही गेहूं तुलवाते हैं। शारदा वेयर हाउस पर चार चार दिन से किसान ट्रेक्टर लेकर खडे हैं। आज 28 ट्रेक्टर तुलाई के इंतजार में खडे हैं। कृषि उपज मण्डी केन्द्र पर दो बजे तक तुलाई शुरू नहीं हो पाई थी, कृल 22 ट्रेक्टर इंतजार में खडे थे। प्रभारी अश्विनी गौतम शराब के नशे में मस्त था। चौधरी वेयर हाउस में 18 ट्रेक्टर इंतजार में थे। कुल मिलाकर अव्यवस्थाएं मिली। किसानों को चार चार दिन का ट्रेक्टर का किराया देना पड रहा है।
प्रभारी तौल कांटों की संख्या नहीं बढा रहे हैं, स्लॉट बुक करना बंद कर दिया है। 5 मई गेहूं खरीदने की अंतिम तिथि घोषित कर दी है। अभी भिण्ड के किसानों का पचास प्रतिशत भी गेहूं नहीं खरीदा गया है। प्रतिवर्ष भिण्ड जिले के किसानों के साथ अन्याय होता है चूंकि मालवा में गेहूं की फसल जल्दी आ जाती है, इसलिए सरकार अपना कोटा पूरा कर लेती है और चंबल संभाग के किसान के साथ धोखा हो जाता है। किसान संघ ने मप्र शासन से मांग की है कि स्लॉट बुकिंग चालू रखी जाए, उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं खरीदना तब बंद नहीं हो जब तक भिण्ड के किसानों का पूरा गेहूं खरीद लिया जाय। प्रतिनिधि मण्डल में श्रीकांत दीक्षित, शैलेन्द्र भदौरिया, गंभीर सिंह भदौरिया, बृजेश चौधरी, सौरभ सिंह भदौरिया, लक्ष्मण सिंह नरवरिया आदि शामिल थे।