भिण्ड, 01 मई। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में स्थित सुप्रीम गद्दा कंपनी में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात लगभग 12.30 बजे भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, जिसकी सूचना कंपनी द्वारा मिलते ही दमकल की 5 से 6 गाडियां मौके पर पहुंचे जिसमें नगर परिषद, मालनपुर फायर स्टेशन मालनपुर ग्वालियर नगर निगम,एयर फोर्स, की गाडियां को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, लेकिन फैक्ट्री में दूसरी मंजिल बने गद्दा गोदाम और अन्य जलनशील पदार्थ होने के कारण आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पडी।
जानकारी अनुसार आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से जनहानि ना हो इसलिए आस-पास बने प्लांट में काम कर रहे मजदूरों को बाहर निकाला गया। दमकल कर्मियों द्वारा लगभग चार से पांच घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। जिसमें कंपनी द्वारा मिली जानकारी अनुसार नुकसान लगभग 2 से ढाई करोड के आसपास बताया जा रहा है।