लोक निर्माण विभाग में सेवा पूर्ण होने पर विदाई समारोह आयोजित

भिण्ड, 01 मई। लोक निर्माण विभाग में 40 वर्ष की सेवा पूर्ण कर महेन्द्र शर्मा के विदाई समारोह पर उच्च न्यायलय के महाधिवक्ता राजेश शुक्ला, समाजसेवी अशोक भारद्वाज, गालव त्यागी ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार त्यागी, बंटी त्यागी, राजेश व्यास, महेश सिंह कौरव, शरद त्यागी, केके शर्मा, सन्तोष त्यागी ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर उच्चन्यायल के महाधिवक्ता राजेश शुक्ला ने कहा कि मैंने तो भाई साहब को बचपन से ही देखा है कि वे जब मंहगांव में सब इंजीनियर थे तो हमारा भी काफी आना-जाना रहता था, हमने देखा था कि मेहगांव जैसी जगह में ग्रह ग्राम होते हुए भी हर पार्टी के नेता हर पार्टी के कार्यकर्ता हर वर्ग का व्यक्ति भाई साहब को सपोर्ट करता था। उन्होंने अपने जीवन की पूरी नौकरी बडी सहजता सरलता और कर्तव्य और लोगों से संबंध स्थापित कर पूर्ण की कभी एहसास ही नहीं होने दिया कि भाई साहब नौकरी में है। अशोक भारद्वाज ने बताया कि महेन्द्र शर्मा के साथ हमने भी काम किया है, शर्मा जी जिस जगह रहे वहां पर कार्य को प्राथमिकता देते हुए लोगों के मध्य अपने सबंध स्थापित करते हुए कार्य किया है। उन्होंने अपने निजी स्वार्थ के लिये कभी कोई लाभ नहीं लिया, इतने सरल हृदय के इंसान हैं।