भिण्ड, 30 अप्रैल। गोहद थाना पुलिस ने 21 मार्च को ग्राम पिपरौली में जमीनी विवाद पर हुई एक व्यक्ति की हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
जानकारी के मुताबिक 21 मार्च को ग्राम पिपरौली में जमीनी विवाद पर से बलवीर परिहार की हत्या कर हत्या कर दी थी। आरोपीगण मौके का फायदा उठाकर भाग गए थे। फरियादी बालकृष्ण परिहार की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र.77/2025 धारा 13, 103(1), 109, 296, 115(2), 191(2), 191(3), 190 बीएनएस, एससी/एसटी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। धारा 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(व्ही) के तहत मामला दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना गोहद को तत्काल अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिन पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। मंगलवार को सूचना पर से दो आरोपियों को घेरा बंदी कर सिरसौदा रोड गल्ला मण्डी के पास से गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अन्य आरोपियों की गिरप्तारी के प्रयास किए जा रहे हंै।