भिण्ड, 30 अप्रैल। हर वर्ग हर धर्म के अपने उत्सव त्योहार होते हैं पूंजीपतियों वर्ग के अपने उत्सव होते हैं और वे मजदूरों का शोषण करने के अपने अधिकार को जायज़ ठहराते हैं जिसके तहत मेहनतकश लोग गरीबी में पिसते है मजदूरों के भी अपने त्यौहार होना चाहिए। मई दिवस पर शिकागो में 1886 में शहीदों की याद में भिण्ड जिला में 100 स्थानों पर सीटू खेत मजदूर यूनियन अन्य श्रमिक संगठनों ने मई दिवस मनाने का निर्णय लिया है।
सीटू जिला महासचिव अनिल दौनेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि एक मई को सुबह 8 बजे सदर बाजार में भवन निर्माण मजदूरों के साथ कार्यक्रम शुरू होगा। नई कृषि उपज मण्डी में सुबह 9 बजे कार्यक्रम होगा जहां 5 मजदूरों को सम्मानित करने के साथ एक साथ 15 झण्डे कार्यक्रम स्थल से 15 कांटों के लिए निकले जो कृषि उपज मंडी विभिन्न तौल कांटों पर लगाए जाएंगे। मालनपुर गोहद मेहगांव गोरमी रौन मिहोना लहार आलमपुर दबोह में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन, हलवाई यूनियन, भारतीय जीवन बीमा निगम, प्राईवेट प्रेक्टिस डॉक्टर यूनियन, एमआर यूनियन, आटो रिक्शा यूनियन, खेत मजदूर यूनियन, सभी मिलकर 100 स्थानों पर सीटू का ध्वजारोहण एवं मिष्ठान वितरण किया जाएगा।