घर के बाहर खड़े केंटर वाहन से दो बेट्रा चोरी

दो संदेहियों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 06 नवम्बर। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत टीडीएस स्कूल के सामने भिण्ड-ग्वालियर रोड पर खड़े केंटर से दो बेट्रा चोरी हो गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर दो संदेहियों के विरुद्ध धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी श्रीराम पुत्र नाथूराम राठौर उम्र 35 साल निवासी टीडीएस स्कूल के सामने वार्ड क्र.एक मेहगांव ने पुलिस को बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात्रि में उसका केंटर वाहन घर के बाहर खड़ा था, जिसमें से कोई व्यक्ति दो बेट्रा कीमत 30 हजार रुपए के चुरा ले गया। फरियादी ने शंका जाहिर की है कि उक्त कृत्य को संदेही सोमवीर तोमर एवं रिंकू उपाध्याय निवासी मेहगांव ने अंजाम दिया होगा।