दुर्घटनाओं में दो लोग घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 06 नवम्बर। जिले के रौन एवं शहर कोतवली थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार रौन थाना क्षेत्रांतर्गत तहसील तिराहा बाईपास रोड रौन में हुई दुर्घटना के फरियादी संतोष पुत्र रमेश श्रीवास उम्र 43 साल निवासी वार्ड क्र.38 अटेर रोड भिण्ड ने पुलिस को बताया कि शनिवार की दोपहर में वह अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी सामने आ रही होण्डा सफेद रंग की कार क्र. डी.एल.01/4100 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी घायल हो गया। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत बाजपेयी होटल के सामने भिण्ड में हुई दुर्घटना के फरियादी राधेश्याम पुत्र रामनिवास शर्मा उम्र 53 साल निवासी पण्डित कॉलोनी ए ब्लॉक भिण्ड ने पुलिस को बताया कि गत बुधवार को वह अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी सफेद रंग की कार क्र. डी.एल.10 सी.एच.1254 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।