पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैण्डल मार्च

भिण्ड, 28 अप्रैल। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अजितनाथ भिण्ड के तत्वावधान में गत रात्रि आठ बजे से गोल मार्केट से परेड चौराहे तक वैसरन घाटी पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 27 पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में मौन कैण्डल मार्च निकला गया।
कार्यक्रम संयोजक पार्षद हेमू राहुल जैन ने बताया कि सोशल ग्रुप फेडरेशन के आह्वान पर पूरे भारत में सोशल ग्रुप की जितनी भी संस्थाएं हैं, सभी ने एक ही दिन एक ही समय पर आतंकी हमले के विरोध में सभी शहरों में मौन कैण्डल मार्च निकाला गया। इसमें भिण्ड की सोशल ग्रुप की तीनों संस्थाएं सोशल ग्रुप अजितनाथ भिण्ड, सोशल ग्रुप सीनियर सिटीजन भिण्ड एवं सोशल ग्रुप सार्थक भिण्ड के सभी सदस्य संयुक्त रूप से मौन कैंडल मार्च में सम्मिलित हुए।
कैण्डल मार्च शांतिपूर्ण तरीके से गोल मार्केट से प्रारंभ होकर परेड चौराहा पहुंचा। चौराहे पर पहुंचकर सोशल ग्रुप के सभी दांपत्य सदस्यों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर बेकसूर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अजीत जैन एवं राहुल जैन ने बताया कि हम सब आतंकी हमले का पुरजोर विरोध करते है और भारत सरकार से अपील करते है कि दोषियों को कडी से कडी सजा दी जाए।